नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा है कि जौहरी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कथित धोखाधड़ी की राशि बढ़कर 12,717 करोड़ रुपए हो सकती है। यह पूर्व के अनुमान के मुकाबले 20.4 करोड़ डॉलर (1,323 करोड़ रुपए) अधिक है।
इससे पहले, बैंक ने 11,394.02 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की बात कही थी। यह राशि अब 1,323 करोड़ रुपए बढ़कर 12,717 करोड़ रुपए हो गई है।
नीरव और चौकसी तथा उनसे जुड़ी कंपनियों ने पीएनबी के अधिकारियों के साथ साठगांठ कर फर्जी गारंटी पत्र हासिल किए और इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक तथा यूको बैंक जैसे भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से कर्ज लिए।