केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि उसने धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत संपत्तियों की कुर्की के लिए अस्थायी आदेश जारी कर दिया है और 81.16 करोड़ रुपए मूल्य के एक पेंटहाउस (तीन फ्लैटों को जोड़कर बनाए गए) और मुंबई के वर्ली इलाके में समुद्र के किनारे बने समुद्र महल अपार्टमेंट के 15.45 करोड़ रुपए की कीमत के एक फ्लैट को कुर्क किया है।
एजेंसी ने कहा कि इनमें छह रिहाइशी संपत्तियां, 10 कार्यालय परिसर, पुणे में दो फ्लैट, एक सौर ऊर्जा संयंत्र, अलीबाग में एक फार्महाउस और अहमदनगर जिले के करजत में 135 एकड़ जमीन शामिल हैं।
पीएमएलए के तहत 14 फरवरी को मामला दर्ज करने के बाद एजेंसी ने पूर्व में रत्न, हीरे, आभूषण, शेयर, बैंक जमा और महंगी कारें जब्त की थीं, लेकिन अचल संपत्ति को कुर्क करने की यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
अलीबाग के तट के किनारे वाले खिहिम इलाके में नीरव मोदी ट्रस्ट से जुड़े एक फार्महाउस और उससे लगी जमीन, जिसकी कीमत करीब 42.70 करोड़ है, को भी कुर्क किया है। इसी तरह अहमदनगर जिले के करजत इलाके में 70 करोड़ रुपए मूल्य के 53 एकड़ के सौर ऊर्जा संयंत्र के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की गई है।