बता दें कि जनरल वीके सिंह ने यह टिप्पणी तब की है जब उनसे पूछा गया कि पीओके के लोगों की मांग है, क्षेत्र का भारत में विलय किया जाना चाहिए और इस मुद्दे पर भाजपा का रुख क्या है? सिंह के इस बयान के बाद पाकिस्तान में हलचल है। मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान में पीओके को लेकर काफी हलचल बढ़ गई है।
थोड़ा इंतजार कीजिए : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह राजस्थान के दौसा में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीओके अपने आप भारत में आएगा। थोड़ा इंतजार कीजिए। उनकी टिप्पणी चीन की ओर से अपना नया मानक मानचित्र जारी करने की पृष्ठभूमि में भी आई है, जिसमें कश्मीर में अक्साई चिन, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण चीन सागर में कुछ विवादित क्षेत्र भी शामिल हैं। हालांकि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के नक्शे पर कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा कि यह चीन की पुरानी आदत है।
क्या कहा था विदेशमंत्री ने : बता दें कि इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अपना बयान दे चुके हैं। विदेशमंत्री जयशंकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि चीन ने उन क्षेत्रों के साथ मानचित्र जारी किए हैं, जो उनके नहीं हैं। सिर्फ भारत के कुछ हिस्सों के साथ मानचित्र जारी करने से कुछ भी नहीं बदलेगा। हमारी सरकार इस बारे में बहुत स्पष्ट है कि हमें क्या करना है? हमारा क्षेत्र कहां तक है? उन्होंने कहा कि बेतुके दावे करने से दूसरे लोगों का क्षेत्र आपका नहीं हो जाता।
Edited by navin rangiyal