राहुल गांधी को सजा पर सियासी घमासान, कांग्रेस-भाजपा में जमकर वार-पलटवार

शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (12:08 IST)
नई दिल्ली। सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के बाद भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप राजनीति तेज हो गई। कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि कांग्रेस नेता ने भारतीय लोकतंत्र, उसके सशस्त्र बलों और देश के संस्थानों का ‘अपमान’ किया है, लेकिन इसके लिए गांधी उपनाम वाले हर व्यक्ति को दोष नहीं दिया जा सकता।
 
रीजीजू ने एक ट्वीट कर कहा कि हम गांधी उपनाम वाले सभी लोगों को सिर्फ इसलिए दोष नहीं दे सकते कि राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र, हमारे सशस्त्र बलों और भारत के संस्थानों का अपमान किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस के कुछ नेता इसका बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।
 
इससे पहले उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी की टिप्पणियों से कांग्रेस को ही नुकसान हुआ है और उसके नेता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि पार्टी की लुटिया डूब रही है।
 

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। राहुल ने राफेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की थी और उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी थी। नड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया और उन्हें 'चोर' कहा।
 

Now, Mr. @RahulGandhi calls the entire OBC community thieves. He gets a flak in the Courts but he refuses to apologise thus showing how deep rooted his hatred for OBCs is. The people of India did not forgive him in 2019…in 2024 the punishment will be more severe.

— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 24, 2023
इस पर कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार JPC से भाग नहीं सकती ! PNB व जनता के पैसे लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी भागे! OBC वर्ग तो नहीं भागा, फिर उनका अपमान कैसे हुआ?  SBI/LIC को नुकसान आपके “परम मित्र” ने पहुंचाया! एक तो चोरी में सहयोग फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग! शर्मनाक!
 

मोदी सरकार JPC से भाग नहीं सकती !

PNB व जनता के पैसे लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी भागे !

OBC वर्ग तो नहीं भागा, फिर उनका अपमान कैसे हुआ ?

SBI/LIC को नुक़सान आपके “परम मित्र” ने पहुँचाया !

एक तो “चोरी” में सहयोग
फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग !

शर्मनाक!

— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 24, 2023
उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में गांधी को उनके मोदी उपनाम वाले बयान को लेकर दोषी ठहराया तथा दो साल कैद की सजा सुनाई है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी