उत्तराखंड, यूपी, गोवा में चलेगा मोदी का जादू, पंजाब में कांग्रेस भारी ...
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी हुई है। हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार भाजपा अपने स्टार प्रचारक मोदी के जादू के कारण उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लेगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान लगाया गया है हालांकि इनमें से उत्तरप्रदेश और गोवा में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी।
इसमें कहा गया, '403 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में चुनाव सर्वेक्षण में भाजपा को 192 से 196 तथा सपा-कांग्रेस गठबंधन को इसके बहुत करीब 178-182 सीटें जबकि बसपा को तीसरे नंबर पर 20 से 24 सीटें तथा अन्य को पांच से नौ सीटें दी गई हैं।
इन चारों राज्यों में से, केवल उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत बताया गया जिसमें भाजपा को 70 सदस्यीय सदन में 37 से 39 सीटें बताई गईं जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को 27-29 सीटें दी गईं। बसपा को एक से तीन सीटों मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया।