अब पोंजी घोटाले का आरोपी केडी सिंह भी भाग सकता है विदेश

Webdunia
गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (13:11 IST)
मार्केट रेग्युलेटर सिक्यॉरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने कहा कि अलकेमिस्ट ग्रुप का चेयरमैन व तृणमूल कांग्रेस का पूर्व राज्यसभा सदस्य केडी सिंह भी नीरव मोदी की तरह देश छोड़कर भाग सकता है। सेबी ने कोलकाता हाईकोर्ट में मामले की विस्तृत जानकारी पेश कर यह आशंका जताई है।


खबरों के मुता‍बिक, सेबी के अधिकारियों का कहना है कि केडी सिंह जल्द ही भारत से ग्रीस भाग सकता है। उसने अपनी संपत्ति और पैसे ट्रांसफर करने भी शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच कानूनी तौर पर उससे ज्यादा सक्षम एजेंसी को सौंपी जाए और अदालत में इस मामले पर सुनवाई गोपनीय तरीके से हो।

सेबी की ओर से पीठ से यह भी अनुरोध किया गया है कि केडी सिंह से रुपए की उगाही कर एक सदस्यीय कमेटी को सौंपी जाए। इस मामले पर सुनवाई छह अगस्त को होगी। न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायाधीश जयमाल्य बागची की पीठ में इस बाबत आवेदन किया गया है। केडी सिंह पर 700 करोड़ रुपए के पूंजी घोटाले में शामिल होने का आरोप है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख