नई दिल्ली। गैर सरकारी संगठन ऑक्सफेम ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत में असमानता बीते तीन दशकों से बढ़ रही है और हालत यह है कि देश के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 15 प्रतिशत हिस्सा भारतीय अरबपतियों के खाते में है। रिपोर्ट में इस हालात के लिए सरकारों की असंतुलित नीतियों को जिम्मेदार बताया है।