देश के गरीब भाई बहनों को दुर्ग की धरती से बताना चाहता हूं कि मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों को प्राथमिकता दी गई है।
क्या है गरीब कल्याण योजना : इस योजना की शुरुआत 17 दिसंबर 2016 को की गई थी, जबकि 7 जून 2021 को इसका विस्तार किया गया था। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीब लोगों प्रतिमाह 5 किलो मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाता है। कोविड़ के समय पीएम मोदी गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी किया था।
यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत आने वाले परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत प्रदान किए जाने वाले सब्सिडी वाले (2-3 रुपए प्रति किलोग्राम) राशन के अतिरिक्त है। फिलहाल यह योजना दिसंबर 2023 तक है। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद इसे 5 साल और आगे बढ़ा दिया जाएगा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala