अगले 5 साल तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन, मोदी का ऐलान

शनिवार, 4 नवंबर 2023 (15:23 IST)
Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन की योजना 5 साल तक बढ़ाए जाएगी। इससे देश के 80 करोड़ गरीबों को फायदा मिलेगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कोरोना का संकट आया तब गरीब की सबसे बड़ी चिंता थी कि वह अपने बच्चों को क्या खिलाएंगे...तब मैंने तय किया किसी गरीब को मैं भूखे नहीं सोने दूंगा। इसलिए भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। यह योजना दिसंबर 2023 में पूरी हो रही है। 
 
देश के गरीब भाई बहनों को दुर्ग की धरती से बताना चाहता हूं कि मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को पार्टी द्वारा जारी ‘संकल्प पत्र’ में महिलाओं, युवाओं और किसानों को प्राथमिकता दी गई है।
 
उन्होंने कहा कि उनके लिए देश में सबसे बड़ी जाति ‘गरीब’ है और वह उनके ‘सेवक’ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी राजनीतिक दल गरीबों को बांटने और जातिवाद का जहर फैलाने के लिए नयी-नयी साजिशें रच रहे हैं।
 
क्या है गरीब कल्याण योजना : इस योजना की शुरुआत 17 दिसंबर 2016 को की गई थी, जबकि 7 जून 2021 को इसका विस्तार किया गया था। इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीब लोगों प्रतिमाह 5 किलो मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाता है। कोविड़ के समय पीएम मोदी गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी किया था।
 
यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत आने वाले परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत प्रदान किए जाने वाले सब्सिडी वाले (2-3 रुपए प्रति किलोग्राम) राशन के अतिरिक्त है। फिलहाल यह योजना दिसंबर 2023 तक है। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद इसे 5 साल और आगे बढ़ा दिया जाएगा। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी