Weather Update: आज इन 22 राज्यों में हो सकती है झमाझम बरसात, IMD ने जारी किया अलर्ट
गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (08:53 IST)
Weather Update: देश के अधिकतर राज्यों में बारिश का क्रम जारी है। गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश (heavy rain) का है जिसके चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में अभी कुछ राज्यों में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज देश के 22 राज्यों में झमाझम बादल बरस सकते हैं। उसने अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के कच्छ, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्य बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है।
इसके अतिरिक्त उत्तरप्रदेश, बिहार, विदर्भ, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। आंध्रप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और गुजरात क्षेत्र में हल्की बारिश संभव है। मौसम विभाग के अनुसार 23 से 24 सितंबर के बाद 5 जिलों में फिर बारिश हो सकती है।
स्काईमेट के अनुसार सितंबर के महीने में सामान्य बारिश हो सकती है जबकि अगस्त महीने में रिकॉर्ड स्तर पर कम बारिश हुई है। अब तक सितंबर के महीने में सामान्य 116.5 मिमी के मुकाबले 125.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से लगभग 8 फीसदी अधिक है। सितंबर में अच्छी बारिश होने के चलते सूखे का खतरा टल गया है। सितंबर के बाकी दिनों में सामान्य या सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश हो सकती है।
स्काईमेट के अनुसार निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा तट पर स्थित है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके ओडिशा और दक्षिण झारखंड में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है।
दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, सिद्धि, डाल्टनगंज से होकर गुजर रही है और फिर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा तट और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से गुजरते हुए उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में मध्यम से भारी बारिश हुई। तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु की पहाड़ियों और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश और उत्तरी पंजाब में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तरप्रदेश के मध्य भागों, गुजरात, दक्षिणी राजस्थान, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, तटीय आंध्रप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचलप्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल, रायलसीमा, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : आज गुरुवार को गुजरात के कच्छ क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है। उत्तरप्रदेश, बिहार, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, पश्चिम मध्यप्रदेश, केरल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और हिमाचलप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। आंध्रप्रदेश, गुजरात क्षेत्र, राजस्थान के कुछ हिस्सों, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है।