PM Internship Scheme : 193 कंपनियों ने की 90849 अवसरों की पेशकश, युवाओं को हर माह मिलेंगे 5000, जानिए विस्‍तार से...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 (00:03 IST)
PM Internship Scheme : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए निर्धारित पोर्टल पर अब तक 193 कंपनियों ने 90800 से अधिक इंटर्नशिप अवसरों की पेशकश की है। योजना के तहत एक इंटर्न को 12 महीने के लिए 5000 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता और 6000 रुपए का एकमुश्त अनुदान मिलेगा। सरकार ने इंटर्नशिप अवसरों की जानकारी देने के लिए 3 अक्टूबर को इस पोर्टल की शुरुआत की थी।
 
शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, पीएम इंटर्नशिप योजना के पोर्टल पर जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर, लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी 193 कंपनियों ने इंटर्नशिप अवसरों का ब्योरा रखा है।
ALSO READ: PM Internship Scheme क्या है और इसमें किसे और कैसे मिलेगी इंटर्नशिप?
सरकार ने इंटर्नशिप अवसरों की जानकारी देने के लिए 3 अक्टूबर को इस पोर्टल की शुरुआत की थी। पायलट परियोजना के तहत इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत दो दिसंबर से होगी। इस वित्त वर्ष के अंत तक करीब 1.25 लाख उम्मीदवारों को योजना के दायरे में लाए जाने की उम्मीद है।
 
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने कहा कि पोर्टल पर डाले गए कुल इंटर्नशिप अवसरों की संख्या 11 अक्टूबर को बढ़कर 90,849 हो गई। ये अवसर 24 क्षेत्रों में फैले हुए हैं। सबसे अधिक अवसर तेल, गैस एवं ऊर्जा क्षेत्र में हैं और उसके बाद यात्रा एवं आतिथ्य, वाहन और बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं का स्थान आता है।
ALSO READ: जनगणना में देरी क्यों कर रहे हैं प्रधानमंत्री, कांग्रेस ने उठाया सवाल
सूत्रों ने कहा कि परिचालन प्रबंधन, उत्पादन एवं विनिर्माण, रखरखाव, बिक्री और विपणन सहित 20 से अधिक क्षेत्रों में युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध हैं। ये अवसर 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 737 जिलों में उपलब्ध हैं।
ALSO READ: PM मोदी ने कनाडाई प्रधानमंत्री से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात...
केंद्रीय बजट में इस योजना की घोषणा की गई थी। सरकार का लक्ष्य पांच साल के भीतर 21-24 वर्ष की आयु के एक करोड़ उम्मीदवारों को इंटर्नशिप कराना है ताकि वे रोजगार के लायक बन सकें। योजना के तहत एक इंटर्न को 12 महीने के लिए 5,000 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता और 6,000 रुपए का एकमुश्त अनुदान मिलेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी