राज्य की तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंचे जावडेकर ने कहा, अंग्रेजों के खिलाफ पाइका लोगों के विद्रोह ने वास्तव में स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी थी। इस गौरवशाली ऐतिहासिक संग्राम को देश के लोगों के सामने लाने के लिए पाठ्यक्रमों में इसे विस्तारपूर्वक शामिल किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पाइका विद्रोह ओडिशा में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के विरुद्ध एक सशस्त्र विद्रोह था। पाइका लोगों ने भगवान जगन्नाथ को उड़िया एकता का प्रतीक मानकर बक्सि जगबन्धु के नेतृत्व में यह विद्रोह शुरू किया था। शीघ्र ही यह आंदोलन तेजी से फैल गया, किन्तु अंग्रेजों ने निर्दयतापूर्वक इसे कुचल दिया। (वार्ता)