भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यहां चल रही बैठक की मीडिया को जानकारी देने के लिए आए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान महंगाई की दर 10 प्रतिशत थी जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में यह दर 5 प्रतिशत से नीचे है। सरकार इस बारे में ठीक दिशा में कदम उठाएगी।
यह पूछे जाने पर कि 2022 तक नए भारत का निर्माण होने पर डीजल एवं पेट्रोल की क्या कीमत क्या होगी? जावड़ेकर ने कहा कि सरकार सबको साथ लेकर विकास कार्य करती है। देश में लोगों की क्रयशक्ति बढ़ रही है। पेट्रोलियम पदार्थों को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी पार्टियों की सरकारों के साथ मिलकर आम सहमति से कोई निर्णय किए जाते हैं।
इस बारे में बार-बार प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आप लोगों को राजनीतिक प्रस्ताव की प्रति मिल जाएगी। यह पूछे जाने पर कि देश में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण कानून को लेकर सवर्ण समाज के आंदोलन को लेकर कार्यकारिणी में क्या चर्चा हुई? जावड़ेकर ने कहा कि हमने पूरे समाज को एकसाथ लेकर सबके विकास की नीति बनाई है। हम जो निर्णय लेते हैं, वे पूरे सोच-विचार के बाद ही लेते हैं। (वार्ता)