लखनऊ में प्रशांत भूषण पर मुकदमा दर्ज

अवनीश कुमार

रविवार, 2 अप्रैल 2017 (22:23 IST)
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता प्रशांत भूषण की मुश्किलें बढ़ती ही चली जा रही हैं। जहां एक तरफ उनके ट्वीट के बाद से सियासी संग्राम जारी है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज भी कर लिया है। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं। क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम एंटी कृष्ण स्क्वॉड रख सकें? 
जैसे ही इसकी जानकारी अन्य पार्टियों को हुई, मानव हाहाकार मच गया। सभी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के इस बयान को लेकर घेरते नजर आए और इसी बयान के तहत लखनऊ में कांग्रेस नेता जीशान हैदर ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने धारा 295/A और 153/A के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

जिशान ने अपनी शिकायत में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण पूरे विश्व में न सिर्फ करोड़ों हिंदुओं बल्कि समस्त मानव जाति के प्रेरणास्रोत हैं। प्रशांत भूषण की टिप्पणी से करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही साथ यह कानूनी अपराध है।

वेबदुनिया पर पढ़ें