प्रशांत किशोर ने फिर साधा नीतीश कुमार पर निशाना, दी यह चुनौती...

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (18:01 IST)
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर भाजपा से मतलब नहीं है तो आपकी पार्टी राज्यसभा में उपसभापति का पद क्‍यों नहीं छोड़ देती।इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने नीतीश पर धावा बोला था और कहा था कि नीतीश अभी भी पलटी मार सकते हैं और भाजपा के साथ जाने के लिए उन्होंने अपने एक खास नेता को इस काम के लिए रिजर्व रख रखा है।

खबरों के अनुसार, प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के बीच चल रहे वाकयुद्ध में राजनीतिक रणनीतिकार ने शनिवार को एक बार फिर बिहार के मुख्‍यमंत्री पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, नीतीश कुमार जी अगर आपका भाजपा, एनडीए से कोई लेना-देना नहीं है तो अपने सांसद को राज्यसभा के उपसभापति का पद छोड़ने के लिए कहें। उन्होंने आगे यह भी सुझाव दिया कि आपके पास हर समय दोनों तरीके नहीं हो सकते।

इससे पहले भी उन्होंने नीतीश पर धावा बोला था और कहा था कि नीतीश अभी भी पलटी मार सकते हैं और बीजेपी के साथ जाने के लिए उन्होंने अपने एक खास नेता को इस काम के लिए रिजर्व रख रखा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हालांकि प्रशांत किशोर के इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि पब्लिसिटी के लिए प्रशांत किशोर इस तरह का बयान देते रहते हैं। नीतीश ने कहा था कि वे प्रचार के लिए कुछ भी बोल देते हैं। इन बातों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को सियासी तौर बीजेपी से आंतरिक संबंधों पर घेरते हुए उन्हें अपनी पार्टी के सांसद हरिवंश को राज्यसभा के उपाध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए कहने की चुनौती दी है। किशोर का यह जवाब नीतीश कुमार के उन दावों को खारिज करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वह अभी भी भाजपा के संपर्क में हैं।
Edited by : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी