‘पीके’ की सर्वे टीम नजरबंद, होटल से बाहर निकलने की नहीं इजाजत

सोमवार, 26 जुलाई 2021 (20:53 IST)
कोलकाता, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की IPAC टीम कथित तौर पर त्रिपुरा में 'नजरबंद' कर दी गई। यह टीम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से जुड़े ग्राउंडवर्क के लिए बीजेपी शासित राज्‍य त्रिपुरा पहुंची थी।

आईपैक से जुड़े सूत्रों के अनुसार, त्रिपुरा पुलिस ने उन्‍हें होटल में ही रोक दिया। टीम इस होटल में ही रुकी है। यही नहीं, पुलिस की टीम सुबह से ही होटल ही लॉबी में गश्‍त कर रही है।

आईपीएसी के 20 कर्मचारी सर्वेक्षण के लिए अगरतला गए हैं। सूत्रों ने बताया कि आज सुबह पुलिस ने कथित तौर पर उन्‍हें होटल छोड़ने से यह कहते हुए रोक दिया कि वे कोविड के नॉर्म्‍स का उल्‍लंघन कर रहे हैं। आईपीएसी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि टीम के पास कोविड से संबंधी सभी जरूरी कागजात हैं।

हालांकि अब तक पता नहीं चल सका है कि ऐसा उनकी टीम के साथ क्‍यों किया गया। इसे लेकर अब तक कोई बयान भी नहीं आया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी