क्या आप जानते हैं, भारतीय राष्‍ट्रपति को मिलती है यह खास सुविधाएं...

मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (12:57 IST)
रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को भारतीय राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली। आइए राष्‍ट्रपति को देश में क्या सुविधाएं प्रदान की जाती है।
 
इतना मिलता है वेतन : भारत के राष्ट्रपति को हर महीने 1.50 लाख रुपए वेतन मिलता है। कई प्रकार के भत्ते भी राष्ट्रपति को मिलते हैं। सातवें वेतन आयोग के लागू होने के साथ ही राष्ट्रपति के वेतन में 200 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी होगी और अब राष्ट्रपति की सैलरी 1.5 लाख रुपए प्रतिमाह से बढ़कर 5 लाख रुपए प्रतिमाह हो जाएगी। राष्ट्रपति को सेवानिवृत्ति के बाद 1.5 लाख रुपए की पेंशन मिलेगी। राष्ट्रपति के जीवनसाथी को 30,000 रुपए महीने की सेक्रेटेरियल सहायता मिलेगी| इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपतियों, मृत राष्ट्रपतियों की पत्नियों के पेंशन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है।
 
मिलती है अन्य सुविधाएं : राष्ट्रपति को नि:शुल्क चिकित्सा, आवास, नि:उपचार की सुविधा (पूरी जिंदगी) प्रदान की जाती है। इन सब सुविधाओं के अतिरिक्त स्टाफ, खाना और मेहमाननवाजी जैसे अन्य खर्चों पर भारत सरकार सालाना करोड़ों रुपए का खर्चा करती है।  एयर इंडिया इंडिया से कहीं भी आना- जाना भी फ्री रहता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें