देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए गुरुवार को आए नतीजों के विवरण के अनुसार, दिल्ली में 67 विधायकों ने अपने वोट डाले। दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं। बवाना की सीट रिक्त है जबकि विजवासन से विधायक कर्नल देवेन्द्र सहरावत और ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था।
मतदान में जिन 67 विधायकों ने हिस्सा लिया उसमें से आप पार्टी के 55 विधायकों ने श्रीमती कुमार को वोट दिया। भारतीय जनता पार्टी के चार विधायक हैं जबकि कोविंद के पक्ष में छह विधायकों ने मत दिया। पार्टी के कुमार को समर्थन के बावजूद कम से कम दो विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर कोविंद को समर्थन किया। छह वोट रद्द हुए।