PM मोदी ने टैगोर, गोखले और महाराणा प्रताप की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, बोले- वह आज भी अपने विचारों व कार्यों से लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं...
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले और महान योद्धा महाराणा प्रताप को भी श्रद्धांजलि दी। गोखले और महाराणा प्रताप का भी आज ही के दिन जन्म हुआ था। वर्ष 1861 में पश्चिम बंगाल में जन्में टैगोर को याद करते हुए मोदी ने ट्वीट किया, मैं गुरुदेव टैगोर की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं।
टैगोर नाटककार, दार्शनिक और कवि थे। उन्हें 1913 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।गोखले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। लोकतांत्रिक सिद्धांतों और सामाजिक सशक्तीकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमें प्रेरणा देती रहती है।