मोदी ने कहा कि भारत अपने युवा कार्यबल की विशेषज्ञता और पैमाने के कारण कुशल प्रतिभाओं के एक शक्ति केंद्र के रूप में तेजी से वैश्विक स्तर पर पहचाना जा रहा है। बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री ने भरोसा दिया कि युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित नीतियों के साथ, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भविष्य के लिए तैयार, वैश्विक रूप से प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए कुशल युवाओं की भूमिका पर जोर दिया, और उन्हें भारत की सबसे बड़ी ताकत बताया। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि 15,000 आईटीआई कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस साल आम बजट आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) सुधार को प्राथमिकता दी गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour