प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पता बदला

बुधवार, 21 सितम्बर 2016 (17:29 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिल्ली का पता बदल गया है। अब उनके निवास को 7 रेसकोर्स रोड के स्थान पर 7 लोक कल्याण मार्ग के नाम से जाना जाएगा। 
दरअसल, एनडीएमसी ने सर्वसम्मति से रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद अब प्रधानमंत्री निवास का पता 7 लोक कल्याण मार्ग होगा।

उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर एकात्म मार्ग करने की मांग की थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें