इससे पहले मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से 11.55 बजे चकेरी हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से वे सेना के हेलीकॉप्टर से निराला नगर स्थित रैली स्थल रेलवे मैदान पहुंचे। रैली स्थल पर सुरक्षा के अभेद्य बंदोबस्त किए गए थे। रैली स्थल पर अर्द्धसैनिक बलों के अलावा स्थानीय पुलिस भी तैनात थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की यह पहली कानपुर यात्रा है।
मोदी ने आज राज्य में 6ठी बार 'परिवर्तन रैली' को संबोधित किया। सूबे में उनकी रैलियों का सिलसिला 14 नवंबर को गाजीपुर से शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने 20 नवंबर को आगरा, 27 नवंबर को कुशीनगर, 3 दिसंबर को मुरादाबाद और 11 दिसंबर को बहराइच में 'परिवर्तन रैली' को संबोधित किया था। (वार्ता)