Prime Minister Narendra Modi visit to Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित देवी गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा-अर्चना की और देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से देवी गंगा की पूजा कर उनकी प्रतिमा को भोग अर्पित किया।
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी देहरादून के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण तथा अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से हरसिल में उतरे और सीधे मुखबा रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार मुखबा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का पारंपरिक परिधानों में सजे स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री को घेरकर उनके चारों तरफ रांसो नृत्य किया। इस दौरान प्रधानमंत्री गोल चक्कर के भीतर चेहरे पर मुस्कान लिए हाथ जोड़कर खड़े रहे। उन्होंने मुखबा में खड़े होकर चारों तरफ बर्फ से लदी हिमालयी पहाड़ों की खूबसूरत चोटियों के भी दीदार किए। प्रधानमंत्री काफी देर तक व्यू प्वाइंट से पहाड़ की चोटियों के साथ ही हरसिल घाटी से बहती भागीरथी नदी की सुंदरता को निहारते रहे।