PM मोदी का दावा, पूर्वोत्तर में 5 साल में जो किया, कांग्रेस को 20 साल लग जाते...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 9 मार्च 2024 (17:02 IST)
Prime Minister Narendra Modi's claim regarding North-East India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले 5 साल में पूर्वोत्तर भारत में जिस तरह का विकास कार्य किया है, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते। प्रधानमंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश आने वाला कोई भी व्यक्ति स्पष्ट रूप से देख सकता है कि मोदी की गारंटी क्या है।
 
प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक जनसभा में कहा, दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया के साथ भारत के व्यापार, पर्यटन और अन्य संबंधों में पूर्वोत्तर एक मजबूत कड़ी बनेगा। आज यहां 55000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया।
ALSO READ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सुशासन की दिशा में मिलकर करें कार्य: CM डॉ. मोहन यादव
उन्होंने कहा, हमने पूर्वोत्तर में पिछले पांच साल में जो किया है, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते। प्रधानमंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश आने वाला कोई भी व्यक्ति स्पष्ट रूप से देख सकता है कि मोदी की गारंटी क्या है। उन्होंने कहा, पूरा पूर्वोत्तर देख रहा है कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है।
ALSO READ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया राष्‍ट्र कैसे बनेगा शक्तिशाली?
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वह देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं, तब विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेता उन पर हमला कर रहे हैं। मोदी ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सेला सुरंग का शनिवार को उद्घाटन किया जो अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक हर मौसम में संपर्क सुविधा उपलब्ध कराएगी।
 
सेला सुरंग परियोजना का उद्घाटन मोदी की गारंटी का प्रमाण : उन्होंने कहा कि 2019 में सेला सुरंग की नींव रखे जाने के बाद इस परियोजना का उद्घाटन मोदी की गारंटी का प्रमाण है। प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2019 में इस परियोजना की नींव रखी थी। मोदी ने कहा, कुछ लोगों ने सोचा था कि मैंने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इस सुरंग की नींव चुनावी एजेंडे के तौर पर रखी, लेकिन वे आज गलत साबित हुए।
 
सेला सुरंग इंजीनियरिंग का एक चमत्कार : करीब 825 करोड़ रुपए की लागत से बनी सेला सुरंग इंजीनियरिंग का एक चमत्कार है। एक अधिकारी ने बताया कि इस सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने 13,000 फुट की ऊंचाई पर किया है। यह अरुणाचल प्रदेश में बालीपारा-चारीद्वार-तवांग रोड पर सेला दर्रे से गुजरते हुए तवांग तक हर मौसम में संपर्क उपलब्ध कराएगी।
 
पूरा पूर्वोत्तर और पूरा देश मेरा परिवार है : यह क्षेत्र में न केवल तेज और अधिक सुगम परिवहन मार्ग उपलब्ध कराएगी बल्कि चीन के साथ लगी सीमा के समीप स्थित होने के कारण देश के लिए सामरिक महत्व की भी है। मोदी ने उनके परिवार को लेकर सवाल उठा रहे विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा पूर्वोत्तर और पूरा देश उनका परिवार है।
ALSO READ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजराज दौरा, राजकोट समेत इन 5 राज्‍यों में किया AIIMS का उद्घाटन
मोदी ने कहा, विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए देश के हर परिवार को स्वच्छ पेयजल, घर, गैस कनेक्शन, बिजली और इंटरनेट की सुविधा सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकताएं होंगी। पूर्वोत्तर के लोग क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा शुरू की गई विकास गतिविधियों को देख रहे हैं।
 
मोदी ने कहा, मेरे तीसरे कार्यकाल में मेरा जोर पर्यटन क्षेत्र, होम-स्टे (पर्यटकों के लिए स्थानीय लोगों के घर में रुकने की सुविधा) और बेरोजगार युवाओं के लिए स्टार्ट-अप पर होगा और मैं उन लोगों को पूर्ण समर्थन की गारंटी देता हूं जो ऐसे उद्यम शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य देश की तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी