भारत वैश्विक विमानन बाजार में नई जान फूंकने को तैयार : प्रधानमंत्री मोदी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (18:43 IST)
Prime Minister Modi's statement regarding global aviation market : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बढ़ती मांग की वजह से देश में कई एयरलाइन ने सैकड़ों विमान के ठेके दिए हैं और भारत अब वैश्विक विमानन बाजार में नई जान फूंकने को तैयार है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत दुनिया का तीसरा प्रमुख घरेलू विमानन बाजार बन गया है और एक दशक में यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी।
 
प्रधानमंत्री ने यहां विमान विनिर्माता बोइंग के एक कार्यक्रम में कहा कि महिलाएं विमानन तथा वैमानिकी क्षेत्र में आगे हैं, चाहे वह लड़ाकू विमान हों या नागरिक विमान। मोदी ने कहा, बढ़ती मांग की वजह से भारत में कई एयरलाइन ने सैकड़ों विमान के ठेके दिए हैं। भारत वैश्विक विमानन बाजार में नई जान फूंकने को तैयार है।
ALSO READ: मोदी सरकार ने HAL को दिया Tejas लड़ाकू विमानों के लिए 36,468 करोड़ का ऑर्डर
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत दुनिया का तीसरा प्रमुख घरेलू विमानन बाजार बन गया है और एक दशक में यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। विमानन क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में 15 प्रतिशत पायलट महिलाएं हैं जो वैश्विक औसत का तीन गुना है। मोदी ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का समय आ गया है। (भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी