मुकेश अंबानी बोले, नरेन्द्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे सफल प्रधानमंत्री

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 10 जनवरी 2024 (11:24 IST)
Vibrant Gujarat Summit : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात समिट में कहा कि नरेन्द्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि जब निवेशक नए भारत के बारे में सोचते हैं, तो वे एक नए गुजरात के बारे में सोचते हैं।
 
उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन की निरंतर सफलता आर्थिक वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अटूट दृष्टि और निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
 
उन्होंने गुजरात को आधुनिक भारत की वृद्धि का प्रवेश द्वार बताया और कहा कि रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और रहेगी। उन्होंने कहा कि आरआईएल का उद्देश्य सात करोड़ गुजरातियों के सपने को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में गुजरात में गीगा फैक्टरी शुरू करने के लिए तैयार हूं। 
 

#WATCH | Vibrant Gujarat Global Summit 2024 | Reliance Industries Chairman and MD Mukesh Ambani says, "I have come from the city of the Gateway of India to the gateway of modern India's growth - Gujarat. I am a proud Gujarati...When foreigners think of a new India, they think of… pic.twitter.com/NF4hb7AgbA

— ANI (@ANI) January 10, 2024
उन्होंने कहा कि गुजरात वर्ष 2047 तक 3000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारत को 2047 तक 35000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात वाइब्रेंट समिट का उद्घाटन किया। यह समिट 10 से 12 जनवरी तक होगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी