प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया नए संसद भवन का दौरा, श्रमिकों से भी बात की

Webdunia
गुरुवार, 30 मार्च 2023 (20:25 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन का दौरा किया। मोदी ने नए संसद भवन में करीब एक घंटा बिताया। इंजीनियरों वाला हेलमेट पहनकर मोदी ने वहां निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से भी बातचीत की। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इस दौरान लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे। करीब एक घंटे मोदी ने चारों ओर घूमकर संसद भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे लोगों से जानकारी भी ली। 
पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। नई संसद का क्षेत्रफल 64 हजार 500 वर्ग मीटर होगा। नए भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सीटें होंगी। 
 
बताया जा रहा है कि नए संसद भवन में केन्द्रीय कक्ष नहीं होगा। संयुक्त सत्र के दौरान लोकसभा 1 हजार 272 सदस्य बैठक सकेंगे। भवन में मंत्रियों के कार्यालय और समिति कक्षों के साथ 4 मंजिलें होंगी।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख