Hathras Stampede : प्रियंका गांधी बोलीं- हाथरस की घटना का जिम्मेदार कौन, UP सरकार को गिनाई कई गलतियां

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 6 जुलाई 2024 (17:19 IST)
Priyanka Gandhi's statement on the stampede incident in Hathras : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ की घटना में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने पर बुधवार को दुख जताया और सवाल किया कि इस दुखद घटना का जिम्मेदार कौन है? लापरवाहियों की लंबी लिस्ट है, लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं। लीपापोती करने की बजाय सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे। 
ALSO READ: हाथरस हादसे के बाद पहली बार सामने आया भोले बाबा, जानिए क्या कहा?
उन्होंने यह भी कहा कि लीपापोती करने की बजाय सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। हाथरस में मंगलवार को एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ की इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। 
 
अनुमति से तीन गुना ज्यादा भीड़ : प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, अनुमति से तीन गुना ज्यादा भीड़, मौके पर प्रशासन नहीं, भीड़ मैनेजमेंट का इंतजाम नहीं, भीषण गर्मी से ​बचने का कोई उपाय नहीं, कोई मेडिकल टीम नहीं, घटना के बाद एंबुलेंस नहीं, मदद के लिए फोर्स नहीं, अस्पताल में डॉक्टर और सुविधाएं नहीं... लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं।
ALSO READ: कौन है देवप्रकाश मधुकर, जिसे हाथरस भगदड़ मामले में किया गया है गिरफ्तार
लीपापोती करने की बजाय सरकार कार्रवाई करे : उन्होंने सवाल किया कि हाथरस में जो दुखद घटना घटी, उसका जिम्मेदार कौन है? प्रियंका गांधी ने कहा, कभी पुल गिरने से, कभी ट्रेन एक्सीडेंट से, कभी भगदड़ से सैकड़ों मौतें होती हैं। लीपापोती करने की बजाय सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करे। मगर जवाबदेही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं। यह बहुत दुखद स्थिति है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी