अधिकारियों ने बताया कि बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग काले झंडे लेकर शहर के हसनाबाद, रैनावाड़ी, सैदाकदल, मीर बिहारी और आशाबाग इलाकों में सड़कों पर उतर आए। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। प्रदर्शनकारियों ने इजराइल-विरोधी और अमेरिका-विरोधी नारे लगाए तथा लेबनानी चरमपंथी समूह के शीर्ष नेता की हत्या की निंदा की।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने भी अगले दिन का अपना चुनाव प्रचार अभियान स्थगित कर दिया। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को घोषणा की कि वह 29 सितंबर (रविवार) को निर्धारित अपना राजनीतिक अभियान रद्द कर रही हैं। यह निर्णय उन्होंने हिज़्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की इज़राइल द्वारा हत्या की पुष्टि के बाद लिया।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, लेबनान और गाजा के शहीदों, खासतौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए मैं कल का अपना प्रचार अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख की घड़ी में फलस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।
बेरूत से प्राप्त समाचार एजेंसी के अनुसार, हिज्बुल्लाह को पश्चिम एशिया में एक शक्तिशाली अर्धसैनिक एवं राजनीतिक ताकत में तब्दील करने में अहम भूमिका अदा करने वाला संगठन का सरगना हसन नसरल्लाह इजराइली हवाई हमले में मारा गया है। नसरल्लाह ने 2006 में इजराइल के खिलाफ हिज्बुल्लाह के युद्ध का नेतृत्व किया था।
हिज्बुल्लाह ने एक बयान में कहा, हिज्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरल्लाह अपने साथी महान शहीदों में शामिल हो गए हैं, जिनका उन्होंने 30 वर्षों तक एक जीत से दूसरी जीत तक नेतृत्व किया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour