INS Imphal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के बेड़े में नवीनतम स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत-इंफाल (destroyer warship Imphal) के शामिल होने को मंगलवार को गर्व का क्षण करार दिया और कहा कि यह रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का प्रमाण है।
मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आईएनएस इंफाल को हमारी नौसेना में शामिल किया जाना भारत के लिए गर्व का क्षण है, जो रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह हमारी नौसेना की उत्कृष्टता और उसके इंजीनियरिंग कौशल का प्रतीक है। आत्मनिर्भरता के लिए इस मील के पत्थर में शामिल सभी लोगों को बधाई। हम अपने समुद्रों को सुरक्षित रखेंगे और अपने राष्ट्र को मजबूत करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना के बेड़े में नवीनतम स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत-इंफाल को बुधवार को शामिल किया गया। बंदरगाह और समुद्र में व्यापक परीक्षण के बाद इस वर्ष अक्टूबर में स्वदेश निर्मित यह युद्धपोत भारतीय नौसेना को सौंपा गया था। आईएनएस इंफाल विध्वंसक पहला युद्धपोत है जिसे पूर्वोत्तर के किसी शहर का नाम दिया गया है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)