पीएसएलवी-सी 35. स्कैटसैट मिशन की उल्टी गिनती शुरू

शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (22:48 IST)
चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सोमवार को प्रक्षेपित किए जाने वाले स्कैटसैट-1 के लिए शनिवार को उल्टी गिनती शुरू हो गई। समुद्र और मौसम संबंधी अध्ययन वाले इस उपग्रह को अमेरिका और कनाडा सहित कुछ अन्य देशों के उपग्रहों के साथ सोमवार को प्रक्षेपित किया जाएगा।
इसरो ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर पीएसएलवी-सी 35. स्कैटसेट-1 की साढ़े 48 घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो गई। यह पीएसएलवी का पहला ऐसा मिशन है जिसमें उपग्रहों को दो भिन्न कक्षाओं में पहुंचाया जाएगा।
 
वेबसाइट के अनुसार पीएसएलवी-सी 35 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपित किया जाएगा। अपनी इस 37वीं उड़ान में भारत का ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 35 समुद्री एवं मौसम संबंधी अध्ययन से जुड़े 377 किलोग्राम के स्कैटसेट - 1 और सात अन्य उपग्रहों को ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा में ले जाएगा। दूसरे उपग्रह भारतीय विश्वविद्यालयों के अलावा अमेरिका, कनाडा और अल्जीरिया के हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें