पुलवामा हमले आतंकियों की कायराना हरकत के बाद देशभर में पाकिस्तान को लेकर आक्रोश है। आतंक के आकाओं को पनाह देने वाला पाकिस्तान पुलवामा हमले पर दु:ख प्रकट करने की बजाय भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है। भारत ने भी पाकिस्तान से हर तरह के रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया है। भारत से दुश्मनी का असर पाकिस्तान पर धीरे-धीरे दिखाई देने लगा है। भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक रिश्ते भी बंद कर दिए हैं। पाकिस्तान में टमाटर की कीमत आसमान छूने लगी है। पाकिस्तान में टमाटर की कीमत 200 रुपए के करीब पहुंच चुकी है।
बढ़ रहे हैं सब्जियों के दाम : मध्यप्रदेश के किसानों ने पाकिस्तान को टमाटर भेजने से साफ मना कर दिया है। इससे टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। भारत के सब्जी बाजार में टमाटर कीमत तकरीबन 10 रुपए प्रति किलो के आसपास है। दूसरी तरफ पाकिस्तान में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है। लाहौर में टमाटर 180 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है।
पाकिस्तान में चीनी भी महंगी हो गई है। चीनी के दाम में 3 रुपए प्रतिकिलो की तेजी देखने को मिली है। पहले जहां चीनी के दाम 57-58 रुपए प्रतिकिलो थे, वहीं अब इसके दाम 60 रुपए से ऊपर बिक रही है। चाय की कीमतों में भी 45 रुपए की तेजी देखने को मिली है। किसानों ने मोदी सरकार से अपील की है कि क्षेत्र के टमाटरों को बेचने के लिए खाड़ी देशों या अन्य जगह पर नए बाजार की खोज की जाए।