अधिकारियों ने बताया डेबिड कार्ड से 14,849 लेनदेन में 80.5 करोड़ रुपए विदेश के बैंकों में ट्रांसफर कर दिए गए और 13.9 करोड़ रुपए एसडब्ल्यूआईएफटी लेन-देन में स्थानांतरित कर दिए गए। कॉसमॉस बैंक को सबसे पुराना सहकारी बैंक माना जाता है। इसकी स्थापना 1906 में हुई थी।