जीवन सुगमता सूचकांक में पुणे शीर्ष पर, राजधानी दिल्ली को 65वां स्थान

सोमवार, 13 अगस्त 2018 (19:16 IST)
नई दिल्ली। आवास एवं शहरी द्वारा सोमवार को जारी जीवन सुगमता सूचकांक में पुणे अव्वल रहा है। नवी मुंबई को दूसरा स्थान मिला है जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 65वां स्थान प्राप्त हुआ है।

 
मंत्रालय के मुताबिक ग्रेटर मुंबई को तीसरी रैंक मिली है। इसके बाद तिरुपति, चंडीगढ़, ठाणे, रायपुर, इंदौर, विजयवाड़ा और भोपाल का स्थान आता है। यह सर्वेक्षण देश के 111 शहरों में किया गया।
 
पुरी ने कहा कि जीवन सुगमता सूचकांक 4 मानदंडों- शासन, सामाजिक संस्थाओं, आर्थिक एवं भौतिक अवसंरचना पर आधारित है। चेन्नई को 14वां और नई दिल्ली को 65वां स्थान मिला है। आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने कहा कि कोलकाता ने सर्वेक्षण में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी