टीवी चैनल एबीपी न्यूज के सर्वेक्षण में दिखाया गया है कि आगामी चुनाव में आप को 50 से 56 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस 39 से 45 सीटें हासिल कर सकती है। सत्ता में वापसी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे शिरोमणि अकाली दल को 17 से 23 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। भाजपा 0 से 3 एवं अन्य के खाते में 0 से 1 सीट जा सकती है।
वहीं, नवंबर सर्वे के मुताबिक कांग्रेस की स्थिति तुलनात्मक रूप से ठीक थी। तब कांग्रेस की झोली में 42 से 50 सीटें जाते हुए दिख रही थीं, वहीं आप को 47 से 53 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। इसी तरह शिअद को 16 से 24 एवं भाजपा को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान था।
आप को सर्वाधिक वोट : जहां तक वोट प्रतिशत की बात है तो आम आदमी पार्टी को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस को 34 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इसी तरह अकाली दल को 20 प्रतिशत एवं भाजपा को 3 फीसदी वोट सकते हैं।