प्रवक्ता ने कहा कि यह पता चला था कि आतंकवादी-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर नेटवर्क सीमा पार से हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, आईईडी की तस्करी में लगा हुआ है।
एजेंसी ने एक मामला दर्ज किया है जो खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों और सदस्यों की आतंकी गतिविधियों से संबंधित है। इनमें पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी संगठनों और संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटक और आईईडी की तस्करी शामिल है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma