भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास बोले- मेरी जान को खतरा हुआ तो सचिन पायलट होंगे जिम्मेदार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 28 अगस्त 2024 (17:26 IST)
Radha Mohan Das Aggarwal's statement on Sachin Pilot : भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में रहने के दौरान अगर उनकी जान को कोई खतरा हुआ तो इसके लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट जिम्मेदार होंगे।
 
अग्रवाल ने अपने बयानों को लेकर मंगलवार को राजस्थान में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। अग्रवाल ने कहा, अगर राजस्थान में रहते हुए मेरी जान को जरा सा भी खतरा हुआ तो मैं इसके लिए सिर्फ सचिन पायलट को जिम्मेदार मानूंगा।
ALSO READ: अनुराग ठाकुर ने जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया वह निंदनीय : सचिन पायलट
पायलट समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अग्रवाल की टिप्पणियों व उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, राजनीति में अपनी विरोधी ताकतों को हम कमजोर नहीं बताएंगे तो क्या उन्हें 'दारा सिंह पहलवान' बताएंगे? उन्होंने कहा कि सचिन पायलट का एक समय था जो खत्म हो गया है और अब राजस्थान में भाजपा का राज है।
 
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अग्रवाल के बयानों पर विरोध जताते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर में हवाई अड्डे के बाहर अग्रवाल को काले झंडे दिखाए। अग्रवाल ने कहा कि अगर ऐसी हरकत दोबारा होती है, तो भाजपा कार्यकर्ताओं की भी अपनी सीमाएं हैं।
ALSO READ: सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार के आगे बैठकर उन्हें काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। अग्रवाल की कार पर काली स्याही भी फेंकी गई। कांग्रेस विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने जयपुर में कहा कि अग्रवाल के खिलाफ विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक वह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयानों के लिए माफी नहीं मांग लेते।
ALSO READ: छोटी-छोटी बातों पर क्यों धधक उठता है राजस्थान? भजनलाल शर्मा के सीएम बनने के बाद आधा दर्जन से ज्यादा घटनाएं
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जयपुर सहित पूरे राजस्थान में अग्रवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए। हाल ही में अपने टोंक दौरे के दौरान अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने दंगों की राजनीति की। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता सत्ता के भूखे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि पायलट का समय अब चला गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी