मुंबई। पंजाब के गुरूदासपुर में एक सिख परिवार में जन्मीं स्वयंंभू धर्मगुरु राधे को कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 9 के लिए अप्रोच किया गया है। एक लीडिंग न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, शो के मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को फाइनल करना शुरू कर दिया है और इस संदर्भ में राधे मां से भी मुलाकात की गई है। हालांकि राधे मां ने इसके लिए हां कहा है या नहीं यह अभी पता चलना बाकी है।
गौरतलब है कि राधे मां तब से विवादों में हैं, जब से उनकी मिनी स्कर्ट वाली फोटोज और वीडियो मीडिया में वायरल हो गई थी। इसके बाद उन पर दहेज प्रताड़ना, अश्लीलता फैलाने और धर्म के नाम पर लोगों को ठगने के भी आरोप लगे।