Statue of equality पर राहुल का मोदी सरकार से सवाल- क्या चाइना पर निर्भर है न्यू इंडिया...

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (12:43 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए सवाल किया कि क्या न्यू इंडिया चाइना पर निर्भर है? 
 
उन्होंने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि स्टेच्यू ऑफ इक्वेलिटी चाइना में बनी है। क्या न्यू इंडिया चाइना पर निर्भर है? 
 

Statue of Equality is Made in China.

‘New India’ is China-nirbhar?

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 9, 2022
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी का उद्घाटन किया था। इस स्टैच्यू को चीन में बनाया गया है और इसकी कीमत करीब 135 करोड़ रुपए हैं। चीन में बनीं स्टेच्यू को करीब 1600 टुकड़ों में भारत लाया गया। भारत में इस स्टैच्यू को असेंबल किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी