केरल में पहाड़ी पर 43 घंटों तक फंसा रहा 23 साल का आर बाबू, सेना ने बचाई जान

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (11:34 IST)
पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ में कूर्मबाची पहाड़ी की फॉल्ट लाइन में फंसे 23 वर्षीय आर बाबू को भारतीय सेना ने आखिरकार बचा ही लिया।
 
भारतीय सेना का एक पर्वतारोहण दल फंसे हुए युवक के करीब 200 मीटर तक पहुंचने में सफल रहा था। इसके बाद आज सुबह बचाव कार्य के लिए सेना के विशेषज्ञ सभी आधुनिक सामानों के साथ मलमपुझा के चेराड हिल पर पहुंचे। 
 
फंसा हुआ युवक मलमपुझा के चेराडु का रहना वाला था जो कि सोमवार दोपहर को केरल के पलक्कड़ जिले के एलीचिराम में पास के कुरुंबाची पहाड़ियों से उतरते समय दरार में गिर गया। यह घटना उस दौरान हुई जब श्री बाबु और अन्य तीन दोस्त पहाड़ पर यात्रा कर रहे थे।
 

Worries have been put to rest as the young man trapped in the Cherad hill in Malampuzha has been rescued. The treatment & care needed to regain his health will be provided now. Thanks to the soldiers who led the rescue operation and everyone who provided timely support. pic.twitter.com/YAwHQOxZAP

— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) February 9, 2022
भारतीय तट रक्षक के चेतक हेलिकॉप्टर ने मंगलवार को बचाव अभियान का प्रयास किया, परंतु खराब मौसम के कारण अभियान पूरा ना हो सका। जिसके बाद बुधवार सुबह फिर से प्रयास किया गया।
 
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को युवक को बचाने के लिए सेना की मदद मांगी थी। इससे पहले जिला प्रशासन की तरफ से भी मदद की मांग की गई थी। उन्होंने ट्वीट कर युवक की जान बचाने के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद दिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी