राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) मानहानि केस में सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भिवंडी की एक कोर्ट में पेश होंगे। राहुल ने महात्मा गांधी की हत्या के संदर्भ में आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी की थी। इस पर संघ ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस किया था। इसी मामले में आज उनकी पेशी है।