गांधी ने ट्वीट किया कि भाजपा शासित राज्यों राजस्थान से लेकर उत्तरप्रदेश, हरियाणा और अब झारखंड में अराजकता का माहौल है और वहां कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है। क्या प्रधानमंत्री इसका जवाब देंगे? इस संबंध में उन्होंने अखबार में छपी खबर को भी पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि यह तस्वीर झारखंड की है जहां हाथ पांव बंधे और खून से लथपत व्यक्ति उसे पीटने वाली भीड से जीवन की भीख मांग रहा है।