कांग्रेस अध्यक्ष के प्रचार अभियान प्रबंधन से जुड़़े पार्टी के पदाधिकारी ने भाषा को बताया कि भाजपा, आरएसएस और उससे जुड़े लोगों ने दुष्प्रचार के जरिए राहुल गांधी की एक प्रकार की छवि बना दी है, जबकि सच्चाई बिलकुल अलग है। आप देख रहे हैं कि वे पत्रकारों से खुलकर बात कर रहे हैं। गुरुवार के संवाददाता सम्मेलन से यह बात साबित हुई कि उनके बारे में जो दुष्प्रचार किया गया है उसमें कोई सच्चाई नहीं है। आने वाले समय में आप देखेंगे कि राहुल गांधी मीडिया और जनता से संवाद का सिलसिला बढ़ाएंगे।
पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के समय अध्यक्ष पद की कमान संभालने वाले राहुल हाल के कुछ महीनों में मीडिया से खुलकर बातचीत करते हुए और विभिन्न मुद्दों मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखते हुए दिखे हैं। राहुल सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई बार सरकार के नीतिगत फैसलों की आलोचना करते हुए व्यंग्यात्मक टिप्पणियां करते हैं, जो वे पहले नहीं करते थे। (भाषा)