बेंगलुरु। भाजपा और नरेन्द्र मोदी के हमलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पलटवार करते हुए कहा कि मैं जब मंदिर जाता हूं तो भाजपा ‘असहज’ महसूस करती है, मुझे नहीं लगता कि भाजपा को हिन्दू शब्द का अर्थ पता है।
चुनाव प्रचार के दिन राहुल ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को कॉपी कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव का संबंध कर्नाटक के भविष्य से है। चुनाव मुद्दों पर लड़ा जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी लोगों को मुद्दों से भटका रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं पर निजी हमले करने का आरोप भी लगाया।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों से हमने काफी कुछ सीखा है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री दलितों के मुद्दे क्यों नहीं उठाते हैं, ऊना के मुद्दे पर नहीं बोलते हैं। बिना किसी एजेंडे के चीन जाते हैं, लेकिन वहां डोकलाम का मुद्दा नहीं उठाते हैं।