मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बसपा से गठबंधन करेगी कांग्रेस : राहुल

शनिवार, 14 जुलाई 2018 (22:06 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दलित मतदाताओं को साथ लेने के मकसद से बसपा के साथ गठबंधन की तैयारी में है, हालांकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन 3 राज्यों के नेताओं से कहा है कि वे इस संदर्भ में अगले कुछ दिनों के भीतर 'जमीनी ब्योरा' सौंपें। इन तीनों राज्यों में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
 
गांधी ने शनिवार को इन तीनों राज्यों के पार्टी प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें बसपा के साथ गठबंधन के अलावा संगठन, चुनाव प्रचार की तैयारियों और टिकटों के आवंटन को लेकर चर्चा हुई।
 
बैठक में मौजूद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि तीनों राज्यों में बसपा के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी में सहमति है। शनिवार को इस मुद्दे पर राहुल गांधी के साथ चर्चा हुई। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा है कि जमीनी ब्योरा हासिल करें, बसपा की क्या स्थिति है और सीटों के तालमेल में सही सूरत क्या होगी? उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में संगठन की स्थिति, टिकटों के आवंटन और चुनाव प्रचार की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई।
 
सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में बसपा के साथ बातचीत पिछले कुछ महीने से चल रही है, लेकिन सीटों के तालमेल को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। चर्चा के दौरान मौजूद रहे एक अन्य नेता ने बताया कि संसद सत्र के बाद राहुल गांधी के चुनावी कार्यक्रम इन तीनों राज्यों में जोर-शोर से शुरू हो जाएंगे।
 
गांधी के साथ बैठक में मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट तथा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पूनिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश पटेल मौजूद थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी