इस बीच, राहुल गांधी के स्वागत के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के ठीक सामने लगा एक होर्डिंग सबके आर्कषण का केंद्र बना हुआ है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान की तरफ से लगाए गए होर्डिंग में राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। ऐसे में जब अभी लोकसभा चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है, राहुल को भावी प्रधानमंत्री बताना चर्चा का केंद्र बना हुआ है।