नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने देश के कुछ उद्योगपतियों के 2.37 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है, जबकि इतने पैसे से देश के 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जा सकती थी।
राहुल के ट्वीट के जवाब में धर्मेन्द्र शर्मा ने लिखा- भाजपा के ख़िलाफ़ आम जनता में बड़ा माहौल है, परंतु ट्विटर पर मोदी को कोस लेने भर से हम सत्ता में नहीं आएंगे। भाजपा ने कांग्रेस के ख़िलाफ़ बड़ा ज़हर भरा हुआ है, अतः धरातल पर आना होगा, कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना होगा, सबसे मिलना होगा। तभी वापसी होगी हमारी, नहीं तो देश समाप्त हो जाएगा।
वहीं, अनजान पथिक नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- पार्टियां आती रहेंगी जाती रहेंगी देश कभी समाप्त होने वाला नहीं है। हां कांग्रेस जरूर खत्म होती जा रही है, एक परिवार के चलते! वापसी के लिए बहुत देर हो चुकी है इटली में बैठकर ट्विटरियाने से पार्टी नहीं चलती!