राहुल गांधी ने कहा कि अंबानी नाकाम बिजनेसमैन हैं और उन पर 45000 करोड़ रुपए का कर्ज है। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे में अनिल अंबानी को शामिल करना गलत था, साथ ही कहा कि मोदी कहने पर ही अंबानी को इस अहम सौदे में शामिल किया गया।
इसलिए बढ़ी कीमत : अरुण जेटली ने कहा कि 2007 में सौदे के समय सिर्फ विमान की कीमत बताई गई थी, जबकि अब विमान हथियारों से लैस है। स्वाभाविक रूप से इसकी कीमत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ विमान की कीमत यूपीए के जमाने से 7 फीसदी कम है, जबकि हथियारों से लैस विमान की कीमत 20 प्रतिशत कम है।
उन्होंने कहा कि वायुसेना ने राफेल की मांग की थी। जेटली ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि वे पार्टी अध्यक्ष पद की गरिमा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी को ठेका देना डसॉल्ट का फैसला है और राहुल ऑफसेट पार्टनर को निर्माता बता रहे हैं। जेटली ने कहा कि राफेल डील से सुप्रीम कोर्ट भी संतुष्ट है।