राहुल ने एक फिर कहा कि चौकीदार चोर है। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने कॉन्ट्रैक्ट बदला। अनिल अंबानी के लिए राफेल डील बदली गई। अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि प्रोसीजर की धज्जियां उड़ाकर अनिल अंबानी को ऑफसेट पार्टनर बनाया गया, जबकि अंबानी ने पूरी जिंदगी में कभी विमान नहीं बनाया।
उन्होंने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वे राफेल मुद्दे पर उनके (राहुल) के साथ बहस कर लें। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार ने 526 करोड़ रुपए में ठेका दिया था। ऐसे में विमानों की कीमत 1600 करोड़ रुपए कैसे हो गई। राहुल ने कहा कि जेटली ने पीएम को बचाने की कोशिश की है। जेटली के बयान पर राहुल ने कहा कि जब विमान सस्ती दरों पर मिल रहे हैं तो फिर 36 ही क्यों खरीदे गए।
राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि उन्हें जवाब देना चाहिए कि राफेल की नई डील पर डिफेंस मंत्रालय ने आपत्ति ली या नहीं, साथ ही डील 526 करोड़ से बढ़कर 1600 करोड़ की हुई, यह किसका निर्णय था। इस पर एयरफोर्स ने आपत्ति ली या नहीं। एचएएल को बाहर करने का फैसला किसका था।