गांधी द्वारा आज लगाए गए आरोपों पर सरकार या अंबानी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, उन्होंने राफेल सौदे के संबंध में लगाए गए सभी आरोपों को पहले खारिज किया था। गांधी ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए कोई सबूत या दस्तावेज नहीं दिए।
उन्होंने कहा, 'दसाल्ट ने घाटे में चल रही एक कंपनी को 284 करोड़ रुपए दिए, जिसका मूल्यांकन महज 8.3 लाख रुपए था। यह अनिल अंबानी को दी गई रिश्वत की पहली किस्त थी।'