राहुल ने उड़ाया योगी सरकार का मजाक, कहा...

बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (07:37 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्यटन पर राज्य सरकार की पत्रिका में ताजमहल का नाम नहीं होने संबंधी रिपोर्टों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजाक उड़ाया और उन्हें तथा उनकी सरकार को 'अंधेर नगरी, चौपट राजा' बताया।
 
राहुल ने हिंदी में ट्वीट किया, 'सूरज को दीपक नहीं दिखाने से उसकी चमक नहीं घटती। ऐसे ही राज के लिए भारतेन्दु ने लिखा था अंधेर नगरी, चौपट राजा।'
 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पिछले सप्ताह जारी उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन पर पत्रिका में ताज महल का जिक्र ही नहीं है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी